भिण्ड - नर्सिंग सेवा का स्वरूप है, आप लोगो को ज़िद छोड़ कर अपने काम पर लौट आना चाहिये - कुशवाह
भिंड - ( हसरत अली )- इन मांगों को लेकर हम राज्य सरकार से अति शीघ्र चर्चा करेंगे। शीध्र ही कोई आप के हक़ में रास्ता अवश्य निकलेगा, हमारी नज़र में नर्स सेवा का स्वरूप है। आप सभी को अपने काम पर वापिस लौट आना चाहिए। प्रदेश सरकार आपकी मांगो को लेकर जिस स्तर पर चर्चा के लिए जाना पड़े हम जरूर जायेगे।
ये उदगार पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने अपनी मांगो को लेकर ज़िला चिकित्सालय प्रांगण में धरने पर बैठी नर्स स्टाफ से ज्ञापन लेने के दौरान व्यक्त किये। रविवार से हॉस्पीटल में पदस्थ नर्स स्टाफ 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।
श्रीकुशवाह ने नर्स स्टाफ को समझाते हुए कहा कि आप सभी तो तमाम मुश्किलों के बाबजूद निरंतर सेवा कार्य मे लगे रहने वाले लोग है। आपका सेवा भावी कार्य की हमेशा सराहना होती रही है। बर्तमान में भी संक्रमित बीमारियों का समय चल रहा है। इस महामारी से पूरी तरह निकले नही है। हमारे सामने अभी भी खतरा बना हुआ है।
ऐसे में सभी मतभेद भुलाकर बापिस काम पर लौट आना चाहिए। इस समय सरकार को तुम्हारी बहुत जरूरत है। हॉस्पिटलों में भर्ती हैं वो भी आपके अपने है। उन्हें आपकी जरूरत है मानवता के नाते ये समझना होगा। रही बात सरकार से चर्चा करने की तो जिस स्तर पर होगी मैं वो करूंगा ।
कोई टिप्पणी नहीं