भिण्ड - इलाज में लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने की शिकायत
भिंड - (हसरत अली ) - जिला अस्पताल में फिर इलाज में लापरवाही से 23 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस को जब पीड़ित परिवार ने शिकायती आवेदन दिया। तो डॉक्टर स्टाप की ओर से बनाया गया दबाब। डर कर पीड़ित परिवार ने मामला लिया वापस। बिना पीएम के घर वालो को सुपुर्द की डेड बॉडी।
सूत्रों से जानकारी के अनुसार,रानी बेगम पत्नी अमीर खान वार्ड 2 नवीनपूरा गांव ऊमरी को बुधवार सुबह 7:00 बजे गंभीर बीमारी को लेकर भर्ती कराया गया था। जिस पर परिजनों व पति अमीर खान का आरोप था की इलाज में लापरवाही बरती गयी। क्योंकि सुबह से देर रात तक किसी डॉक्टर ने मरीज़ों रानी को देखकर इलाज नहीं दिया।
बुधवार - गुरुवार दरमियानी रात लगभग 10:30 बजे फिर महिला की हालत बिगड़ी परिजनो के साथ पति अमीर वार्ड कोविड-19 गहन चिकित्सा इकाई लेकर पहुंचे जहां स्टाफ में लगभग एक घंटे तक गेट नहीं खोले। वहीं परिजनों को बताया गया अभी स्टाप हड़ताल पर है। जिससे उस बीमार महिला की वार्ड के सामने गेट पर स्ट्रेचर पे रखे रखे ही इलाज के अभाव में मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने वार्ड में ही उधम मचाना शुरू कर दिया और जमकर डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। परिजनों का आरोप था कि इलाज में बहुत लापरवाही हुई है। मामला तूल पकड़े देख गुरुवार रात 2:00 बजे सिटी कोतवाली की पुलिस भी पहुंची। एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए चौकी पर लिखित आवेदन भी लिए गए।
इधर मामला को रफा दफा करने की दबाव बनाते हुए कवायत तेज़ की गयी तब जाके सारे घटना क्रम का पटाछेप हुआ। और मृतक रानी का शव लगभग अल सुबह 4 बजे परिजनों को सौंप दिया गया।
डॉक्टर दुआरा भेजी गयी सूचना तहरीर फिर उसी रसीद कट्टे में चस्पा की गयी और दोनो तरफ के आबेदन फाड़ कर फेके गए। अपनी ग़रीबी और बीमारी से जूझती हुई म्रतक रानी अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गयी है। बड़ा बेटा दो साल का मुर्शीद खान एवं 6 माह दानिश खान है।
कथन - उन लोगो ने वार्ड में तोड़फोड़ की थी, इसका आबेदन दिया था चौकी पर। मेरे पास फोन 3 बजे आया था। पी एम करना पुलिस का काम है।
डॉक्टर अनिल गोयल,,, सिविल सर्जन ज़िला अस्पताल भिंड।
कथन, - मेरी संज्ञान में नही है मामला क्या है।
राज कुमार शर्मा
प्रभारी सिटी कोतवाली भिड़।
कोई टिप्पणी नहीं