भिण्ड/अटेर - कंक्रीट देने से मना करने पर युवक की मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
भिण्ड/अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह) - परा निवासी 31 वर्षीय एक युवक को सड़क निर्माण कम्पनी कारिदों को कंक्रीट न देना परा युवक को महंगा पड़ गया। पहले तो दोनो आरोपियों ने जमकर युवक के साथ मारपीट की जब लोगो ने उसे बचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अटेर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज किए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील पुत्र नाथूराम कुशवाह निवासी परा बुधवार की शाम परा बिजलीघर के पास खड़ा हुआ था । उसी समय परा निवासी अंकु भदौरिया एवं देवेश भदौरिया आए। और उन्होंने कंक्रीट मांगी जिस पर पीड़ित सुनील ने मना किया । इस पर दोनों आरोपीयो ने सुनील को अपशब्द बोलते हुए डंडों, लातो से मारपीट शुरू कर दी । जिससे सुनील को सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गम्भीर चोटे आई है ।
पुलिस ने आरोपी अंकु भदौरिया एवं देवेश भदौरिया के खिलाफ 323, 294, 506, एवं धारा 34 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए है । विदित रहे फरियादी सुनील कुशवाह परा में क्वारी नदी पर निर्माणाधीन पक्के पुल में उपयोग होने वाली कंक्रीट का वाहन चालक है ।
कोई टिप्पणी नहीं