होशंगाबाद - जिला चिकित्सालय में स्थापित हो रहा है ऑक्सीजन प्लांट, खंडेलवाल ने किया निरीक्षण
होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - दिनांक 14 जुलाई को पूर्व नपा अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने जिला चिकित्सालय में स्थापित होने जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और उसकी तकनीकी को समझा ।
वीपीएसए तकनीक से कार्य करने वाला यह प्लांट हमारे नगर के लिए,समस्त जिलेवासियों के लिए वरदान सिद्ध होगा,माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से भारत पेट्रोलियम के सहयोग से 750 लीटर प्रति मिनट की उत्पादन क्षमता वाला यह प्लांट जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज को उसके पलंग पर सीधे ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर अखिलेश खंडेलवाल के साथ नगर मंत्री मनीष परदेशी,अखिलेश निगम,कमल चव्हाण भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं