भिण्ड - पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा द्वारा भिंड में एक दिवसीय हड़ताल
भिण्ड - ( हसरत अली ) - मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बेनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भिंड जनपद परिसर में एक दिवसीय हड़ताल में पंचायत सचिव संगठन, ग्राम रोजगार सहायक, संघ मनरेगा कर्मचारी, अभियंता संघ, प्रधानमंत्री आवास समग्र स्वच्छता, जनपद पंचायत कर्मचारी सहित लगभग 28 संगठनों ने प्रदेश व्यापी एक दिवसीय हड़ताल जनपद स्तर पर शुरू की ।
संगठन प्रतिनिधि दुआरा 7 दिन का समय देते हुए कहा है यदि मांगे पूरी नहीं होती है। तो आगे और भी बड़े प्रदर्शन होंगे । संगठन दुआरा शोंपे गये ज्ञापन में कहा गया है विभागों में अधिकारी एवं कर्मचारियों को राजनीतिक दबाव बनाकर काम ना कराया जाए।
जनपद सीईओ जैसे अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। दबाब के चलते हाल ही में खरगोन एवं धार के जनपद सीईओ एवं उपयंत्री के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई, दबाव बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाए।
संयुक्त मोर्चा ने अपनी मिली-जुली मांगों को लेकर जनपद परिसर में एक दिवसीय हड़ताल के साथ- साथ भिंड एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर जनपद सीईओ को ओपीएस कोरव, सचिव संगठन जिला अध्यक्ष राजेश भदौरिया सहित कई कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं