Top News

ओबेदुल्लागंज - डॉक्टर्स डे पर कांग्रेसियों ने शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टॉफ़ को किया सम्मानित


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबैदुल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं गुरुवार के दिन शाम के वक्त कांग्रेस पार्टी के ओबैदुल्लागंज कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय चिकित्सालय के डॉक्टर व नर्स स्टाफ को डॉक्टर डे के इस अति महत्वपूर्ण दिवस पर उन्हें सम्मानित किया गया इस दौरान मौजूद डॉक्टर भावना व स्टाफ के सदस्यों का साल उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा शॉल व श्रीफल प्रदान किये गए।

उपस्थित वरिष्ठ नेताओं द्वारा बताया गया कि,आज के दिन डॉक्टर्स डे देशभर में मनाया जा रहा है कोरोना महामारी के भीषण रत्रास्दी वाले माहौल में डॉक्टर का सेवा भाव उनकी कर्मठता काबिले तारीफ रही।

वही डॉक्टर के साथ चिकित्सालय में कार्य करने वाले संपूर्ण स्टाफ जिनमें नर्स व अन्य सहयोगी स्टॉफ का भी योगदान सराहनीय रहा।हमारे डॉक्टर भगवान का रूप रहे इस माहौल में जिन्होंने घर परिवार से पहले लोगो की जान को प्राथमिकता दी।सम्मान के इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह बिल्ले,कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष हरजीत सिंह मंगू,विनोद इरपाचे,राजेश खटीक,भवानी पंवार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं