Top News

भिण्ड - पीड़ित ग्रामीणों ने लगाई गुहार, जलभराव का हल नहीं हुआ तो गिर जाएंगे मकान


भिंड  - ( हसरत अली ) - मामला जिले के उन तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का है जहां पहली ही बरसात में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों का रहना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का  कहना है कि पहली ही बरसात में सड़कें पानी से लबालब हो गयी है यदि यही हाल रहा तो मकानों के गिरने का खतरा  गरामीणो को सता रहा है।

दरअसल जिले के जनपद ऊमरी, पांढरी, नयागांव, टेहनगुर,विलाब भुजपुरा सहित कई अन्य बड़े जनपद के बड़े गांव है जंहा जल निकासी नहीं होने से हालत बद से बदतर बने हुए है इसे के साथ बरसात शुरू होते ही सरकार के उन तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है जहां गांव के विकास के लिए सरकार लाखों करोड़ों रुपए सड़क और जल निकासी के लिए खर्च करती है लेकिन पंचायत जनप्रतिनिधियों सचिवों से लेकर ठेकेदार और जनपद में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से बिना निकासी की घटिया क्वालिटी की सड़कों का निर्माण होने की वजह से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।

 बरसात शुरू है लेकिन अभी तक भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरपंच वह सचिवों के लिए नाली एवं नालों की सफाई के लिए कोई आदेश नहीं हुए हैं ना हीं शिकायत के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है। 

ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी की निकासी की समस्या का हल नहीं निकल गया है तो उनके मकान भी गिरेंगे और जल जमाव की वजह से उसमें मच्छर पनपने से कई बीमारियां भी जन्म लेंगी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हम पंचायत से लेकर कलेक्टर तक कई शिकायत कर चुके हैं और कार्यवाही नहीं होने से प्रशासन पर भरोसा छोड़ नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं