Top News

रायसेन/मंडीदीप - कोरोना कर्मवीर योद्धाओं का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मान

 


रायसेन/मंडीदीप - (सत्येंद्र पांडे):-दैनिक सिंगाजी समाचार एवं मध्यप्रदेश पत्रकार मीडिया परिषद के बैनर तले मंडीदीप में कर्मवीर कोरोना योद्धाओं सम्मान के तहत सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी एवं उपनिरीक्षक आरपी गोहे का स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।यह सम्मान कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं के रूप में दिया जा रहा है।जिसके तहत विभागों के अधिकारी,कर्मचारी,पुलिस,पत्रकारो का सम्मान किया जा रहा है।जिसमे स्मृति चिन्ह ओर प्रमाण पत्र दे उक्त बेनर के आयोजक द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है।शुक्रवार को थाना परिसर में यह सम्मान दिया गया।वही दैनिक सिंगाजी समाचार के संपादक रामभरोस विश्वकर्मा ने बताया कि,हमें गर्व है कि,इनके द्वारा समाज की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहकर भी देशभक्ति जनसेवा का संदेश दिया गया जिससे मानवता की रक्षा हो सकी।इस अवसर पर पत्रकार दीपक यादव,जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रामनिरंजन पटेल,पत्रकार हेमंत वर्मा सुरेंद्र चौधरी,राज वर्मा,जय प्रकाश लोवंशी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं