Top News

भिण्ड - ट्रैक्टर को टक्कर मारकर बस फ़सी पुलिया पर, बड़ा हादसा होने से टला


भिंड - ( हसरत अली ) -  माधौगढ़ थाना अंतर्गत महाराजपुरा चेक पोस्ट पहूज नदी के पुल के पास, जिला जालौन (up) भिंड से सटी हुई सीमा ग्राम ऊंचा विश्वरी के नजदीक एक बस जो भिंड से माधवगढ़ आती हुई पुलिया पर खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए फिसल कर खंती में गिरते गिरते जा फंसी। गनीमत यह रही कि बस जस के तस वहां बंद हो गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।


बताया गया है कि उसमें 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थी ग्रामीणों की मदद से बस से सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही है।

यहां बता दें कि पहुंच नदी के कच्चे पुल पर 2010 में बस फिसलकर नदी में चली गई थी। उस वक्त दो दर्जन लगभग मौतें हुई थी। लेकिन उसी रास्ते से अबैध तरीके से फिर बसों का आना-जाना शुरु है। इस पर कभी कोई प्रशासन ने कठोर कदम नहीं उठाया आज फिर भी वही बड़ा हादसा होने से टल गया है।।   

कथन -  यह घटना मेरी संज्ञान में नहीं है मैं तत्काल चेक पोस्ट प्रभारी को भेजता हूं। 
महाराजपुरा चेक पोस्ट चौकी प्रभारी 

कोई टिप्पणी नहीं