रायसेन - वनजा संस्था द्वारा कोरोना एवं बैक्सीन को लेकर जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन
रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली के उत्प्रेरण एवं सहयोग से वनजा संस्था द्वारा मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में कोविड-19 से संबंधित जागरूकता एवं वैक्सीन की भ्रांतियों को दूर करने को लेकर प्रदर्शनी एवं समझाईश देने का प्रयास किया जा रहा है.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा देश भर में यह वर्ष विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर स्थानीय कलाकारों का प्रशिक्षण, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की स्थानीय विधियां, पपेट शो, लोकगीत, हेल्थ क्विज आदि के कार्यक्रमों के द्वारा लोगों में कोरोना के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन की जानकारी एवं उससे संबंधित भ्रांतियों को दूर करने संबंधी जानकारी स्थानीय स्तर तक जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
रायसेन जिले के अनेक ग्रामों में इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता फैलाने का काम संस्था द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिला पुरुष, विद्यार्थी आदि जुड़कर रुचि लेते हुये भाग ले रहे हैं। इन लोगों को कार्यक्रम से जोड़ते हुए आपस में समझाइश देने के तरीके भी बताए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला रायसेन के गौहरगंज में शासकीय कन्या उ मा विद्यालय में छात्राओं को विस्तार के साथ जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय का अध्यापन वर्ग भी उपस्थित रहा। प्राचार्य विजय कुमार ने उक्त प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए अत्यंत उपयोगी निरूपित किया।ग्राम पंचायत गौहरगंज के ही अमोदा में भी इसी प्रकार से सभी उम्र के लोगों को भी जागरूक किया गया और में टीकाकरण को पूर्णतय: सुरक्षित बताया।
कोई टिप्पणी नहीं