Top News

भिण्ड - बस ऑटो की आमने सामने भिड़ंत में मां-बेटी की मौत,पति गम्भीर घायल


भिंड - ( हसरत अली ) -  देहात थाना अंतर्गत ग्राम बाराकला के पास, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में मां बेटी बताई जा रही है। जबकि ऑटो चला रहा पति गम्भीर घायल हो गया। ये लोग मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। तभी सामने से आती हुई डग्गामार बस ने अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मां बेटी की मौत हो गई।



एसआई विजय कुमार शिवहरे ने बताया कि सुमन राठौर 22 वर्ष पत्नी गौरव राठौर एवं बेटी अभिनी 8 माह। अपने पति गौरव राठौर शांतिनगर बीटीआई रोड के साथ घर से खुद का ऑटो लेकर उमरी थाना अंतर्गत शेरावाली माता पर दर्शन एवं पूजा पाठ करने जा रहे थे। तभी बाराकला के नज़दीक सामने से आती हुई बस क्रमांक एमपी 30 पी 0641 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी।




 टक्कर इतनी भीषड थी कि  उसमें सवार सुमन एवं उनकी बेटी अभिनी आठ माह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

जबकि पति गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना कारक वाहन को पकड़ थाने भिजवाया और आगे की कार्रवाई शुरू की घटना 10:30 बजे की बताई जा रही है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं