Top News

ओबेदुल्लागंज - नगर के वरिष्ठ व्यापारी दिलीप मेघानी ने किया वृक्षारोपण


औबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - रविवार को जहां बरसात से नगर के लोगों को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिली वहीं, औबेदुल्लागंज नगर के वरिष्ठ व्यापारी दिलीप मेघानी द्वारा महावीर कॉलोनी में वृक्षरोपण किया गया।

ज्ञात हो कि दिलीप मेघानी द्वारा स्वयं के जन्मदिन के अलावा अपनी घर्म पत्नी एवं बच्चों के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण किया जाता है। दिलीप मेघानी द्वारा रोज़ाना सुबह शाम स्वयं के लगाये पेड़ों की देख रेख की जाती है। 

वृक्षारोपण कर उनकी बच्चों की तरह देखभाल करना बड़ी बात है। व्यापारी संघ के वरिष्ठ व्यापारी दिलीप मेघानी द्वारा लगभग पांच सालों में 50 पेड़ लगाये गये थे, जिनको पानी देने से उनकी देखभाल करने दिलीप मेघानी का पूरा परिवार लगा रहता है। सही मायनो में वृक्षारोपण कोई भी कर लेता है परंतु सालभर पौधों से पेड़ तक बनने की कवायत में उसकी देख-रेख बड़ी बात है। 

दिलीप मेघानी के जन्मदिन पर सम्पूर्ण नगरवासियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं।

कोई टिप्पणी नहीं