भिण्ड/अटेर - तहसीलदार के चेम्बर में रखे प्रिंटर में निकला साँप
भिण्ड/अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह ) - बुधवार दोपहर तकरीबन दोपहर बाद तहसील कार्यालय के तहसीलदार चेम्बर में रखे कम्प्यूटर,फोटो कॉपी प्रिंटर आदि कार्यालयीन उपकरणों में अचानक प्रिंटर से साँप निकलने पर कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार दोपहर को करीब 12.30 बजे जब झमाझम बारिश हो रही थी । उस समय तहसीलदार मनोज सिंह चम्बल नदी में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लेने नदी पर गए हुए थे । कार्यालय में नायब तहसीलदार अनीश धाकड़ कार्य कर रहे थे ।
उन्हें किसी कार्य के लिए प्रिंटर की आवश्यकता हुई तो उन्होंने जैसे ही प्रिंटर चालू किया वैसे ही उसमे से बीहड़ी साँप करीब डेढ़ फीट लम्बा निकल आया । प्रिंटर से अचानक निकले साँप को देखकर वहाँ मौजूद कर्मचारी अफरोज खा पटवारी, कमलेश गोले पटवारी, रिजवान खा आनन्द बाबू सहित अन्य मौजूद लोग भयभीत होकर तहसीलदार के कक्ष से बाहर दौड़ पड़े ।
इसी अफरा तफरी के बीच पटवारी अफरोज ने साँप को एक लकड़ी की सहायता से तहसील कार्यालय से बाहर किया । तब जाकर वहां मौजूद कर्मचारियों सहित मौजूद अन्य लोगो ने राहत की साँस ली ।
कोई टिप्पणी नहीं