ओबेदुल्लागंज - जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने नेमावर हत्याकांड को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-गौहरगंज तहसील कार्यालय में सोमवार के दिन जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) की ब्लाॅक औबेदुल्लागंज इकाई के तत्वावधान में राज्यपाल महोदय के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें नेमावर हत्याकांड की सीबीआई जांच के साथ फास्ट-ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा की बात कही।
जयस ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद धुर्वे ने बताया कि,आज पीडित मृत आत्माओ के जल्द न्याय के लिए संगठन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। इसके उपरांत नेमावर की पवित्र भूमि पर हुए इस जघन्य हत्याकांड व आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार पर विचार रखे।
हम शासन-प्रशासन से मांग करते है कि,जल्द न्याय मिले।आज ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से जयस ब्लाॅक अध्यक्ष-खेमचंद धुर्वे, जयस कार्यकारिणी औबेदुल्लागंज व विकास परिषद जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग-नीलेश सरयाम, जिला उपाध्यक्ष-बालकृष्ण धुर्वे,रवि धुर्वे, संतोष पर्ते, निखिल उइके,धर्म मर्सकोले, संदेश कुवरे, गोंडवाना स्टूडेंट युनियन जिला रायसेन के सदस्य व सगा समाज के लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं