Top News

होशंगाबाद - प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे होशंगाबाद


 खनिज साधन एवं श्रम तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने किया पौधारोपण

होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) -  खनिज साधन एवं श्रम तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप  सिंह ने आज सर्किट हाउस परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बादाममूंगा और मोरछली  के पौधे रोपे। इस अवसर पर विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्माविधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंहविधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशीविधायक सिवनीमालवा श्री प्रेमशंकर वर्माप्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती माया नारोलियाजनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवालकलेक्टर श्री धनंजय सिंहपुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौरवन मंडल अधिकारी श्री लाल जी मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहें।


प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां नर्मदा से की जिले एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना




 खनिज साधन एवं श्रम तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप  सिंह ने आज जिले के पावन सेठानी घाट पर मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना कर जिले एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेलविधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्माविधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंहविधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशीविधायक सिवनीमालवा श्री प्रेमशंकर वर्माप्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती माया नारोलियाजनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकीभाजपा जिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं