जालौन - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
लेकिन अधिकारी है के कानून को ठेंगा दिखाते हुए नज़र आते है। ऐसा ही एक मामला ज़िला जालौन रामपुरा में पेश आया है। जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में जमकर कोरना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई जबकि वही ब्लॉक परिसर में जिम्मेदार अधिकारी बैठे रहे और उनके कान पर जुं तक नहीं रेंगी।
दरअसल मामला ब्लॉक रामपुरा राजा के गेस्ट हाउस का है जहाँ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन व सोशल डिस्टेंस की जम कर खिल्ली व धज्जियां उड़ती नजर आयी।
सम्मेलन लोगो बिना मास्क एवं पास पास बैठे बतियाते नज़र आये। वहीँ ऎडीओ समाज कल्याण समिति के पास एक साथ तीन जगह का चार्ज होने से उन्होंने किसी ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी या अन्य सामाजिक कार्यकर्ता को भी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा।
जिसके चलते प्रचार प्रसार जानकारी ना होने के कारण कम संख्या में जोड़ों के रजिस्ट्रेशन कराए गए। जबकि इस योजना के तहत लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री के यहां से चालीस जोड़ों का था। इतना ही नही इस मद की धन राशि ऎडियो समाज कल्याण के खाते में डाली जा चुका था।
यहाँ प्रतीत होता है कि माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आला अधिकारियों की मिलीभगत से बंदर बांट कर सरकार को पलीता लगाया जा रहा है और इस योजना का प्रचार-प्रसार भी नहीं किया गया है। यह सब गुपचुप तरीके से चल रहा है। यही कारण है कि तीन ब्लॉकों में मात्र 21 जोड़ों का ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है।।
कोई टिप्पणी नहीं