Top News

होशंगाबाद - नहाते समय फेसबुक लाइव करने के चक्कर मे तीन लड़के नर्मदा में डूबे


होशंगाबाद - ( अजयसिंह राजपूत ) - कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित नर्मदा के हर्बल पार्क घाट पर सोमवार को तीन लडक़े नर्मदा नदी में नहाने के दौरान फेसबुक लाइव करते समय डूब गए। इस दौरान गोताखोरों ने एक लडके को बचा लिया। वहीं होमगार्ड के गोताखोर देर शाम तक रेस्क्यू करते रहे। जिसमें से एक की डूबने से मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार रसूलिया निवासी तीनों दोस्त राज पिता दीपक ठाकुर (16) निवासी मारुति नगर , नम्या पिता संतोष गौर (15) निवासी गोकुल धाम और दक्ष पिता सीवी खरे(15) मारुति नगर नदी में नहाने गए थे। बताया जाता है कि राज ठाकुर के पिता हैडक्वार्टर भोपाल में प्रधान आरक्षक और दक्ष के पिता बैंक कर्मी हैं। नम्या गौर के पिता किसान हैं। 

तीनों सुबह बुदनी के पास सतकुंडा वाटरफॉल फोटो शूट करने गए थे, जहां से वापस आते समय वे नर्मदा के हर्बल पार्क घाट पहुंचे। नहाते समय फेसबुक लाइव कर रहे थे। गहरे पानी में जाने से तीनों डूबने लगे। घाट पर मौजूद दो लोगों ने एक को बचा लिया। एक लडक़े का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। 

प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित सहित तीन मौके पर पहुंची है। बचाए गए लडक़े की पहचान दक्ष है जबकि जिसकी लाश मिली है, उसकी पहचान राज ठाकुर के रूप में की गई है। वहीं नम्या की तलाश जारी है। हर्बल पार्क घाट पर एक माह में डूबने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। यह घाट पर आए दिन डूबने की घटनाएं होती हैं। बावजूद प्रशासन द्वारा प्रतिबंध की सूचना का बोर्ड नहीं लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं