ओबेदुल्लागंज - मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
ओबेदुल्लागंज (सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज नगर के अंबेडकर चौराहे पर मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के तत्वधान में अंचल के आदिवासी सामाजिक बंधुओ ने परिषद के बैनर तले प्रदेश को हिला देने वाले नेमावर के जघन्य हत्याकांड में दिवंगत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए केंडल जलाए।इसके साथ ही प्रदेश सरकार से त्वरित न्याय की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रदान किया।वही संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं ने आदिवासी लोगो की आवाज़ मुखरता से उठाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद इरपाचे के नैतृत्व में प्रदर्शन किया।
सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा के चित्रों के सामने केंडल जलाए गए।इसके बाद नारे बाज़ी की गई।ज्ञापन सौंपने से पूर्व ज्ञापन का वाचन किया गया।ज्ञापन में बताया गया कि, देवास जिले के नेमावर में गरीब आदिवासी परिवार के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अभिलंब फांसी दिलवाने की कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन में आगे वर्णित किया गया मध्यप्रदेश के देवास जिले के थाना क्षेत्र नेमावर में एक गरीब आदिवासी परिवार के 5 सदस्य इनमें ममता बाई (45)पति मोहनलाल के साथ उनकी दो बेटी रूपाली( 21) वर्ष व दीपाली (14) वर्ष, ममता बाई की देवरानी की बेटी पूजा (15)पिता रवि,उनका बेटा पवन (14) को जघन्य तरीके से मारा गया है।इस जघन्य दर्दनाक हत्याकांड से जिले सहित प्रदेशभर के लोग की रूह कांप गई।हत्याकांड में वह लोग शामिल है,जो किसी पार्टी विशेष से जुड़े हुए है और स्थानीय विधायक का संरक्षण भी प्राप्त है।
वही इस हत्याकांड में शामिल कुछ लोग आज भी बेख़ौफ़ घूम रहे है।मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के सचिव व वरिष्ठ नेता विनोद इरपाचे ने मीडिया से बात कर बताया कि,आदिवासी परिवार पर बर्बरता की हदे पार हो गई।आदिवासियों के प्रति नफरत बड़ी है। प्रदेश में हो रहे आदिवासियों पर अत्याचार,दुराचार इसका प्रणाम है।
शासन एवं प्रशासन आदिवासियों के लिए कितने संवेदनशील है प्रदेश में हो रही घटना से साबित होता है।प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री चौहान व महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि, उक्त घटना में सभी आरोपियों के साथ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई जाए।
इस दौरान मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के सचिव व वरिष्ठ आदिवासी नेता विनोद इरपाचे के साथ महेश जैन,रमेश गौर,तूफान सिंह राजपूत, भवानी पंवार,आदिवासी विकास परिषद के युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष नीलेश सरयाम, जयस ब्लाक अध्यक्ष खेमचंद धुर्वे ,बालकृष्ण धुर्वे,ब्रजलाल कुडोपा,मांगी लाल उईके, सुंदर लाल, बारेलाल आदि सहित कई युवा सामाजिकजन शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं