Top News

भिण्ड - अज्ञात वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत


भिंड - ( हसरत अली) -  ऊमरी थाने में पदस्थ 27 वर्षीय आरक्षक की ऊमरी थाना अंतर्गत कनावर रॉड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्द नाक मौत हो गयी, जितेंद्र ग्राम कनावर से किसी मित्र से मिलकर थाने बाइक से वापस लौट रहा था। बैरहाल पुलिस दुर्घटना कारक वाहन की तलाश कर रही है।

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक जितेंद्र सिंह तोमर ग्राम कनावर से अपने किसी मित्र से मिलकर बाइक पर सबार हो कर वापस लौट रहा था । तभी कनावर के नज़दीक रमगढ़ा मोड़ पर आरक्षक जितेंद्र तोमर को   अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि आरक्षक जितेंद्र सिंह तोमर गंभीर रूप से घायल हो गये, राजगीर की सूचना से मौके पर पहुची 100 डायल व थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर मौके पर पहुंचे,घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित किया । आरक्षक जितेंद्र तोमर 2013 में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वे अमिल्हेड़ा थाना अम्वाह जिला मुरैना के मूल निवासी थे।

 हाल ही में ऊमरी थाने में पदस्थ थे। वे किसी कार्य को लेकर कनावर गये हुए थे। मौके पर अरविंद शाह डीएसपी, विनय सिंह तोमर ऊमरी थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद है। सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे गये है। 

जहां रो रो कर उनका बुरा हाल है। डीएसपी अरविंद शाह ने पुछने पर बताया कि पुलिस घटना करने वाले वाहन को तलाश कर रही है। हालाकी जितेंद्र घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े मिले है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर घटना के कारणों का पता लगा रही है।।


,,,हसरत अली

कोई टिप्पणी नहीं