Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहिता की मौत


भिंड - ( हसरत अली ) -  गोरमी थाना अंतर्गत ग्राम अरेले का पुरा में सोमवार देर रात 24 वर्षीय नवविवाहिता ने ससुराल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुचे मृतक के पिता ने थाने लगाया फोन,फिर 100 डायल को लगाया डायल 100 आयी मौका माइनर करके वह भी वहां से चलती बनी। पिता रात भर अपनी बेटी के शव के पास बैठ पुलिस के आने का इंतज़ार, और शव की रक्षा करता रहा ।

 पिता योगेश ने पुलिस को बताया कि इस दौरान रात को बेटी के ससुरालीजन अतिरिक्त दबाब बनाते रहे । सुबह योगेश ने मीडिया के माध्यम से एसपी को फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना एसपी के संज्ञान में आते ही तत्काल संबंधित टीआई घटनास्थल पर पहुंचे और लिखित कार्रवाई की।

,,,,,,,,,,,

*बारह घंटे शव उसी कमरे में ज़मीन पर पड़ा रहा।*

 घटना के बाद 12 घंटे तक शव उसी कमरे में ज़मीन पर पड़ा रहा जहां मृतका पूजा ने फांसी लगाई थी। इस स्थित से दुखी होकर मृतक पूजा के पिता ने संबंधित पुलिस थाना प्रभारी मनोज राजपूत पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ में नाइंसाफी हो रही है।

 *ये है पूरा मामला*

पुलिस से जानकारी के अनुसार पूजा पत्नी असवंत सिंह नरवरिया उर्फ गोलू निवासी अरेले का पूरा ने अपने ससुराल में घर के कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घटना सोमवार रात 8:30 बजे की बताई जा रहे है। जिस पर मृतक के पिता योगेश ग्वालियर से चलकर देर रात जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो मृत पड़ी हुई थी पिता ने पुलिस को सूचित किया लेकिन नही गयी। हंड्रेड डायल को लगाया डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची मौका मुआयना करके वहां से चलती बनी। रात भर मृतक के पिता ने बेटी के शव के पास बैठकर रात गुजारी। अलसुबह मृतक के पिता योगेश ने एसपी को मीडिया के माध्यम से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही घटनास्थल पर गोरमी थाने की पुलिस दलबल के पहुंची। पंचनामा बना शव उठवाकर पीएम के लिए भिजवाया ।

,,,,,,,,,,,

*मृतक के पिता ने लगाया ससुराली जनों पर दहेज का आरोप*

सोमवार देर रात पूजा ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली जिसे लेकर मृतक के पिता योगेश सिंह नरवरिया ने ससुराली जनों पर दहेज मांगने का लगाया आरोप उन्होंने कहा है कि लाखों रुपए की लगाकर मैंने बेटी की शादी 8 जुलाई 2019 को की थी इसके बाद भी आमद असवन्त , सास ममता और ससुर ब्रजेन्द्र दहेज़ की मांग करते थे। मेरी बेटी पुजा ने मोत से पूर्व फोन पर बताया था।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

*गोरमी थाना प्रभारी कार्यशैली पर हमेशा रहते हैं चर्चा*


 ग्राम अरेले का पूरा में महिला ने लगाई को लेकर गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत एक बार फिर चर्चा में आ गए। पिता योगेश का आरोप है कि सोमवार रात 8:30 बजे की घटना है और पुलिस पहुच रही है मंगलवार सुबह 8:10 पर। वो भी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के बाद। इससे स्थानीय लोगो मे नाराज़गी है। हालांकि मनोज राजपूत हमेशा अपनी कार्यवाही को लेकर चर्चा में रहते हैं

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी एक बार फिर चर्चा में आ गये। 


*एसपी की सक्रियता से परिवार को न्याय की संभावनाएं बढ़ी*

मृतक पूजा के पिता योगेश नरवरिया ने कहा है रात भर संबंधित थाने के अधिकारियों को फोन लगाते रहे। जब नहीं सुनी तो सुबह पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज सिंह को अवगत कराया। जिस पर पुलिस कार्रवाई के लिए सक्रिय हो गई है। इससे हमारी बेटी को न्याय की संभावनाएं बढ़ी हैं हमें उम्मीद है अब हमारी निष्पक्ष जांच होगी।


कथन,,

          प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। फिर पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा, फिलहाल कार्रवाई कर रहे हैं।

            मनोज राजपूत, थाना प्रभारी गोरमी।

कोई टिप्पणी नहीं