Top News

रायसेन - ओबैदुल्लागंज में बढ़ी चोरी की घटनाएं,बिना ताला तोड़े चोरों ने किया हजारों के माल पर हाथ साफ


 

ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबैदुल्लागंज नगर में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।बढ़ रही चोरी की घटना से अनुमान लगाया जा सकता है कि, चोरों के हौसले कितने बुलंद है।मंगलवार को हुई चोरी की घटना इसका प्रमाण है।जहां चोरों ने मुख्य सड़क पर बड़े ही शातिर तरीके से बिना ताला तोड़े ही दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

आपको बता दे,नगर  में लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यापारीजन खासे परेशान और चिंतित दिखाई दे रहे है।चोरी की घटनाएं इस शातिर तरीके से अंजाम दी जा रही की व्यापारी भी अब दांतो तले उंगली दबाने लगे है।

मंगलवार के दिन रेहटी रोड पेट्रोल पंप के समीप मोबाइल की दुकान चलाने वाले विनोद बबेजा की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया।जहां से हजारों रुपए के मोबाइल चोरों द्वारा चुराकर ले जाया गया,लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि,उक्त दुकान के ताले चोरों द्वारा तोड़े ही नहीं गए लेकिन, फिर भी हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया गया।उक्त दुकान रेहटी रोड़ चौराहे पर गुंजन मोबाइल शॉप के नाम से संचालित होती है।

गुंजन मोबाइल शॉप के संचालक विनोद कुमार बबेजा ने मंगलवार को  सुबह जब दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए दुकान से हजारों रुपए के मोबाइल चोरों द्वारा चुरा लिए गए तत्काल थाने में सूचना दी गई जहां पुलिस ने मौका मुआयना किया। 

इसके बाद दुकान संचालक द्वारा दुकान में चोरी हो जाने के संबंध में पुलिस को आवेदन पत्र दिया गया जिसमे उन्होंने रात्रि में 10:30 बजे दुकान बंद करके गए जब वह सुबह 10:30-11:00 बजे के लगभग दुकान खोल रहे थे तब शटर खोलते ही एहसास हुआ की चोरी हो गई,ध्यान से देखने पर 15-16 मोबाइल और 500-600 नगदी गायब मिली। 

दुकान का कोई भी ताला नहीं तोड़ा गयापरंतु दुकान के शटर के ऊपर की तरफ शटर के खाली जगह में से कोई बच्चे के माध्यम चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया।वही दुकानदार ने  पुलिस से जांच करने के लिए आवेदन दिया गया।

व चोरों को पकड़ने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं