भिण्ड - प्रभारी मंत्री की क्राइसिस मींटिग में चहेते पत्रकारों को ही बुलाया, पत्रकारों ने किया हंगामा
भिंड - ( हसरत अली ) - प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत के प्रथम आगमन पर हुआ हंगामा। जहां एक तरफ सिंधिया समर्थक एवं पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच दिखा मतभेद तो वही कांग्रेस एवं आम आदमी के द्वारा लगे भाजपा के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे वही जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा भाजपा सरकार समर्थित व चहते और जिला जनसंपर्क कार्यालय पर हाज़री देने 14 पत्रकारों को ही क्राइसिस मीटिंग मैं प्रवेश देने पर हुआ जम कर हंगामा, उसमे भी ग़ज़ब की बात ये है कि कुछ पत्रकार पोर्टल व पीडीएफ के बताए गए हैं,
सूत्र बताते है जिले के अहम विभागों के अधिकारियों ने विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से सिर्फ अपने चहेते व हितेसी पत्रकारों को ही मीटिंग में बुलाने का इशारा था। वही नाराज़ पत्रकारों ने भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी अरुण शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने ग़ुस्से का इज़हार किया।
इतना ही नही पत्रकारों जिला जनसंपर्क अधिकारी अरुण शर्मा को हटाने की मांग की। जब इस घटना की जानकारी स्थानीय विधायक संजीव सिंह को लगी तो उन्होंने कहाँ की ये मीडिया के नियमों के विपरीत है और पत्रकारों के साथ न्यायपूर्ण नही है।
उन्होंने तत्काल सभी पत्रकारों को अंदर बुलाया। वहीँ पत्रकारों अपनी बात रख कर भ्रष्ट अधिकारियों से मिले कुछ पत्रकारों की पोल खोल नारेबाजी करते अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए बाहर निकल आये। इस बात पर भिंड विधायक ने पत्रकारों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस पर पत्रकारों ने कहा कि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजय शर्मा के द्वारा समाचार ग्रुपों में संदेश भेजकर जिला पंचायत सभागृह में प्रेस वार्ता के लिए बुलाने एक मैसेज़ भी प्रसारित किया गया था। अगर नही बुलाना था तो मैसेज़ क्यो भेजा।
यह बताना मुनासिब होगा कि जब जिला पंचायत सभागृह में पहुंचने पर उन्हें पुलिस बल के द्वारा यह कहकर रोका गया कि जिन लोगों का लिस्ट में नाम है उन्हीं को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। जिस पर पत्रकारों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नारेबाजी की।
उधर कांग्रेस ने सर्किट हाउस पर भिंड कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का पुतला का दहन किया।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं