Top News

रायसेन/ओबेदुल्लागंज - वीर सावरकर कालेज के प्राचार्य का हुआ स्थानांतरण, भेंट किया गया स्मृतिचिन्ह


ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे) :-नगर के वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.  सत्यदेव मिश्रा सर का स्थानांतरण 1 जुलाई 2021 को उच्च शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट संस्थान भोपाल में हो जाने के फलस्वरूप ५ जुलाई 2021 को महाविद्यालय के छात्र नेता अमित साहू (पत्रकार) और पूर्व छात्र ऋषभ यादव (पत्रकार) ने मिश्रा सर को महाविद्यालय में स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की, इस अवसर पर  महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा । महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने बताया कि श्री मिश्रा सर छात्र - छात्राओं के प्रति हमेशा स्नेहशील रहे हैं ।

जिस वजह से  महाविद्यालय की छात्र शक्ति को महाविद्यालय में कभी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता था । छात्र - छात्रा इस स्थानांतरण से काफी दुखी हैं ।स्थानांतरण की इस बेला में मिश्रा सर ने महाविद्यालय से जाते जाते अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा डॉ. एस डी मिश्रा सर को महाविद्यालय के मुख्य द्वार तक जाकर सहर्ष विदाई दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं