Top News

होशंगाबाद - मंडी प्रांगण में हुई दुकानों की नीलामी


होशंगाबाद - ( संजीव सैनी ) -  एफ ब्लॉक स्व वित्तीय योजनांतर्गत आज कृषि उपज मंडी प्रांगण में 10 सैंडरी शॉप की नीलामी की गई । 


उक्त शॉप की कीमत 24,54,300 रुपये निर्धारित थी और पंजीयन राशि 2,45,430 रखी गई थी । 





नीलामी की अध्यक्षता एसडीएम श्रीमती फरहीन खान द्वारा की गई । गठित नीलामी सदस्य के रूप में श्री लक्ष्मण वास्केल सहायक संचालक, मध्यप्रदेश राज्य कृषि बोर्ड आंचलिक कार्यालय भोपाल, श्रीमती रेखा साहू सहायक यंत्री, तकनीकी संभाग होशंगाबाद और श्री उमेश मंडी सचिव होशंगाबाद उपस्थित रहे । 


कोई टिप्पणी नहीं