Top News

भिण्ड/अटेर - झमाझम बरसात से तहसील के रिकार्ड रूम के बाहर हुआ जलभराव


भिण्ड/अटेर -  ( मोहन सिंह कुशवाह ) - श्रावण मास शुरू होते ही शुरू हुई जिले में झमाझम बारिश, कहीं कम, कहीं ज्यादा, कहीं मध्यम तो कहीं झमाझम से सभी ब्लॉकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है। विधानसभा गोहद, मेहगांव, लहार, अटेर, भिंड सभी जगह से बस्तियां लबालब होने की सूचनाएं मिल रहीँ है। 

बता दे की सावन के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम हो रही बारिश ने तहसील कार्यलय के रिकार्ड कक्ष के बाहर पानी भर दिया है। यहां कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को पानी मे धँसकर अपने कार्य करवाने जाना पड़ रहा है ।

तहसील कार्यालय अटेर में तहसीलदार कक्ष के पीछे की ओर बने रिकार्ड कक्ष शाखा के बाहर खुला बरामदा होने के कारण यहां से बरसात का पानी बाहर निकलने के लिए बनाई गई नाली चाक होने से बरामद में जलभराव की स्थित बन गई है। जिससे यहां कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को पानी मे धँसकर रिकार्ड कक्ष तक जाने को मजबूर होना पड़ रहा है ।




 उल्लेखनीय है कि अगर पानी का बन्द निकास शीघ्र नही खोलवाया गया और बरसात इसी तरह होती रही तो पानी रिकार्ड कक्ष में भरने से यहां रखा रिकार्ड खराब हो सकता है । इस सम्बंध में तहसीलदार का मनोज सिंह का कहना है कि बन्द पानी का निकास खुलवा रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं