भिण्ड/अटेर - अटेर की सर्राफा दुकानों की चोरी के आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस
भिण्ड/अटेर - ( मोहन सिंह कुशवाह ) - बीते जून महीने की 11-12 तारीख मध्यरात्रि अटेर कस्बे में पुलिस थाना से चन्द कदमो की दूरी पर स्थित दो सर्राफा दुकानों से अज्ञात चोरों ने लाखो की चोरी कर अटेर पुलिस को खुली चुनोती दे डाली थी। बीते एक महीने से अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को चोरी के तार उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से जुड़े होने के कुछ अहम सुराग हाथ लग रहे है । इससे देखते हुए लगता है अटेर की दो सर्राफा दुकानों में हुई चोरी के शीघ्र खुलासा होने की संभावना प्रबल है ।
मोहन सिंह कुशवाह
कोई टिप्पणी नहीं