ओबेदुल्लागंज - अनिश्चित कालीन हड़ताल से अस्पताल की स्वस्थ सुविधाएं हुई ठप्प
ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में नर्सों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है।इसी के चलते शासकीय अस्पताल ओबेदुलागंज में भी नर्स स्टॉफ की अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल हुआ है।जिससे ओबेदुलागंज अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है।आपको बता दे,संविदा स्टॉफ नर्स वार्डो की देख-रेख कर रही है। नर्सों की कमी की वजह से आपातकालीन सेवाये प्रभावित हुई है।
नर्सो की हड़ताल के कारण गर्भवती महिलाओं को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस समय गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई जाँच,इंजेक्शन,आयरन, ग्लूकोज के डोज अस्पताल में नही लगाए जा रहे है।
नर्सो की कमी के कारण प्रसव का समय पूर्ण कर चुकी गर्भावती महिलाओं को भी सिर्फ रेफर किया जा रहा है।वही ओपीडी मरीजो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।प्रसव पश्चयात जिन महिलाओं की डिलेवरी हो चुकी है,उनकी देखभाल भी नही हो पा रही है। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को ओबैदुल्लागंज शासकीय अस्पताल की नर्सों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी प्रदान किया है।
आपको बता दे,नर्सिंग एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में उच्च स्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन नीति को लागू करना,कोरोना में शहीद हुई नर्सों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति, 2018 आदर्श भर्ती नियम में संशोधन, मेडिकल कॉलेजों में मेल नर्स की भर्ती आदि मांगे शामिल है।इसके साथ आशा उषा कार्यकर्ता संगठन के बैनर तले आशा उषा कार्यकर्ता ने भी शासकीय अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं