Top News

ओबेदुल्लागंज - डीपी जल जाने से अंधेरे में रह रहे ग्राम सिंधीकैंप के निवासी


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबैदुल्लागंज नगर के समीपस्थ ग्राम सिंधीकैंप बीते कई दिनों से इसके कुछ हिस्से में लाइट नही है।ग्राम की विद्युत डीपी जली हुई है।इस डीपी के संबंध में जाने के संबंध ग्रामवासियों द्वारा मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय औबेदुल्लागंज में कनिष्ठ यंत्री के नाम शिकायती आवेदन पत्र प्रदान किया गया, जिसमें बताया गया कि,ग्राम सिंधी कैंप में जो विद्युत डीपी रखी हुई है।वह 20 मई को जल गई थी,जिसकी जानकारी गोहरगंज डिवीजन में दी गई,आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

ग्रामीणों ने बताया कि,20 तारीख से ग्रामवासी इस भीषण गर्मी में विद्युत न होने के कारण 

दिन व रात अंधेरे में निकाल रहे है।इस शिकायत को करने वालों में ग्राम के माखन सिंह, देशराज,नीलेश,सुनील,रिंकू,राधेलाल,राहुल मुक्तालाल आदि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रदान किया।वही ग्रामीण लोगो ने बताया कि,उपस्थित ग्राम के लिए जो 25 हॉर्स पावर की डीपी आई थी,वह कहीं अन्यत्र जगह रखवा दी गई।ग्राम में डीपी न होने के कारण हम लोग बहुत परेशान हो रहे है। हमारे ग्राम में डीपी तत्काल लगवाई जावे ताकि हम रात के अंधेरे एवं इस भीषण गर्मी से बच सके।

कोई टिप्पणी नहीं