Top News

रायसेन - कोरोना के कारण मृत हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों की स्मृति में कराया वृक्षारोपण


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-पुलिस अधीक्षक कार्यालय  रायसेन में मंगलवार के दिन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला की उपस्थिति में कोरोना महामारी के कारण मृत हुए पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की याद व स्मृति में कार्यालय प्रांगण में दिवंगत परिजनों की उपस्थिति में वृक्षारोपण करवाया गया।

इस अवसर पर अति, पुलिस अधीक्षकअमृत मीणा के साथ जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं रायसेन जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

मंगलवार के दिन आयोजित हुए इस कार्यक्रम में ओबैदुल्लागंज अनुविभागीय अधिकारी मलकीत सिंह,थाना ओबैदुल्लागंज प्रभारी आशीष सप्रे,गौहरगंज थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी भी उपस्थित रहे जहां उन्होंने वृक्षारोपण किया।

आपको बता दे,गौहरगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामरतन की धर्मपत्नी रेखा बाई व विजय कुमार की धर्मपत्नी मंजू सिंह का निधन इस महामारी से हुआ है।जिनकी स्मृति में यह वृक्षारोपण किया गया।

वही पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला ने बताया कि,पौधे उन पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की की स्मृति में लगाए जा रहे हैं जोकि कोरोना महामारी में आज हमारे बीच नहीं रहे उन्हें नम आंखों से समस्त पुलिस स्टाफ व परिवारजनों ने याद किया और समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं