Top News

भिण्ड - पंचायत के चोकीपुरा में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार, सड़कें हुई चोरी


भिण्ड - ( हसरत अली ) - जिले के दोहई ग्राम पंचायत में पंचायत के द्वारा चोकीपुरा में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

दरअसल मामला भिंड जिले के रौन जनपद के दोहई पंचायत के अंतर्गत चोकीपुरा गांव का है जहां पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव के द्वारा लाखों रुपए की भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत के द्वारा तीन सड़कों की चोरी  की गई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के द्वारा 3 सड़कों की लगभग 9 लाख रूपए की राशि निकालने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है, तो वही मुक्तिधाम और मनरेगा की द्वारा बनाई गई सड़कों एवं तालाबों में भी बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है।


ग्रामीण उदयभान सिंह राजावत ने बताया गया कि इस संबंध में हमने जनपद से लेकर जिला पंचायत सीईओ, कलेक्ट्रेट एवं सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं ग्रामीणों ने का कहना है कि पंचायत के सहायक सचिव राघव मिश्रा के द्वारा आवास योजना में भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

 एक शिकायतकर्ता ने बताया कि आवास एवं अन्य योजनाएं दिलाने के एवज में रिश्वत लेने के पर शिकायत के बाद सहायक सचिव को सस्पेंड भी कर दिया गया था लेकिन मजे की बात यह है कि सस्पेंड होने के उपरांत वहाल कर उसे दोहाई पंचायत का फिर से चार्ज दे दिया गया है, जिसके चलते  ग्राम पंचायत में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार कर वारे न्यारे किए जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं