होशंगाबाद - कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाए जाएंगे त्यौहार
होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - आगामी पर्वो /त्यौहारो के संबंध में कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सोमवार 19 जुलाई को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, एसडीएम होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान, आचार्य डॉक्टर गोपाल प्रसाद खड्डर, शहर काजी अशफाक अली, श्री मनोहर बड़ानी, श्री अनोखेलाल राजोरिया, श्री गुलाम मुस्तफा, डॉक्टर के एम जॉर्ज, श्री फैजान उल हक सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी त्योहारों पर कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। विधायक सोहागपुर श्री सिंह ने कहा कि विश्व के कई देशों एवं देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का पुनः प्रसार हो रहा है, संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत यह जरूरी है कि हम आगामी त्यौहार शासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड 19 से सुरक्षा हेतु पूरी सजगता और सतर्कता बरतते हुए आगामी त्यौहार मनाएं जाएं। धारा 144 के तहत जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें तथा कोविड अनुकूल व्यवहार कर स्वयं को और अपने परिवार का कोरोना से बचाव करें। पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने कहां की आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था व कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु कार्य योजना तैयार की जाए ताकि अनुशासित व व्यवस्थित रूप से त्यौहार बनाएं जा सके। उन्होने सभी से आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी त्यौहार मनाए।
बैठक में एसडीएम होशंगाबाद द्वारा बताया गया कि जिले में राजस्व एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सघन साफ-सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ करने की कार्रवाई जारी है तथा निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है।
आगामी त्यौहार/पर्व -
आगामी त्यौहारों व पर्वो की जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी मंगलवार 20 जुलाई को देव शयनी ग्यारस, 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा, 23 जुलाई एवं 28 अगस्त को स्नानदान पूर्णिमा, 8 अगस्त को अमावस्या, 13 अगस्त को नागपंचमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को मोहोर्रम, 22 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार/पर्व मनाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं