Top News

ओबेदुल्लागंज - बायपास के कट पॉइंट दे रहे हादसों को निमंत्रण, बस ने कार को मारी टक्कर


ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-औबेदुल्लागंज धाकड़ गार्डन के समीप गोकुल धाम के सामने बायपास जोड़ हादसों का केंद्र बना हुआ है।ऐसे ही हालात बाईपास के दूसरे छोर उमरिया जोड़ पर है।यह दोनो ही जोड़ पर वाहनों ने क्रासिंग की समुचित व्यवस्था नही होने से वाहनों की टक्कर होती रहती है।बायपास के दोनो ही जोड़ पर भोपाल की ओर जाने वाले जो वहान तीव्र रफ्तार से जाते है।वह कई बार अचानक क्रासिंग कर रहे वाहन को देख नही पाते है और टक्कर हो जाती है।

इन कट पॉइंट पर हजारों वाहन प्रतिदिन ओबैदुल्लागंज के रहवासियों के साथ होशंगाबाद,सलकनपुर,रेहटी आने व जाने वाले वाहन चालक गुजरते है।जिसके कारण यह कट पॉइंट कई बार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे चुका है और यहां मौत भी हो चुकी है।

सोमवार दोपहर में लगभग 3:00 बजे के करीब भोपाल की ओर जा रही है स्विफ्ट एमपी 04 सीएच 4102 में भोपाल से पिपरिया जा रही यात्री बस ने कांट फाइंड के पास ही क्रासिंग के समय टक्कर मार दी,जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,लेकिन कार में सवार लोगों को इस टक्कर से कोई गंभीर चोटें नहीं आई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान ड्राइवर और कार चालक के बीच तू तू मैं मैं हुई लेकिन किसी के द्वारा इस हादसे की शिकायत नही की गई।

बहस के बाद दोनों अपने स्थान की ओर निकल गए,आपको बता दें यह कट पॉइंट प्रतिदिन हादसों को निमंत्रण देते हैं,वही इससे गंभीर उमरिया जोड़ है,जहां नगर परिषद के उमरिया वार्ड के रहवासी व जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज के ग्रामवासी प्रतिदिन आने व जाने का कार्य करते हैं कई हादसे अब तक हो चुके है।

लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा अबतक कोई गंभीरता से ध्यान दिया गया।इसके कारण लोगो के साथ आये दिन हादसे होते रहते है।

कोई टिप्पणी नहीं