भिण्ड - फोर व्हीलर की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत
भिंड - ( हसरत अली ) - रौन थाना अंतर्गत परसाला मोड़ पर कार की टक्कर से 21 एवं 23 वर्षीय दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया गया है यह दोनों भाई मिहोना थाना अंतर्गत ग्राम मछरिया अपने मामा के यहां जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन पकड़ मामला कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
एएसआई कंपोटर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गौरव थापक एवं अजय थापक पुत्रगण मुकेश थापक निवासी कचनाव रॉड गोरमी भिंड। मिहोना में रहने वाले अपने मामा धर्मेंद्र तिवारी के यहां बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
तभी सामने से आती हुई फोर व्हीलर कार ईको वाहन क्रमांक एचआर 96 A 3870 के चालक ने अनियंत्रित व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अजय को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया था
उसकी ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही मौत हो गई। कारवाही करते हुए पुलिस ने घटना कारक वाहन पकड़ किया है और उसके चालक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई शादी शुदा थे और दोनों अपने आगे एक एक बेटियां छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से परिवार में मातम छा गया है।
*२५ घंटे में जिले की दुखद दूसरी बड़ी घटना*
यहां बता दें कि जिले में निरंतर लापरवाही से चलाते हुए वाहनों से एक्सीडेंट हो रहे हैं। सोमवार की सुबह देहात थाना अंतर्गत बाराकला पर एक एक्सीडेंट में मां-बेटी की दुखद मौत हुई दूसरी सोमवार शाम की रौन थाना अंतर्गत परशाला मोड़ पर दो सगे भाइयों की मौत हुई।
लोगों का मानना है यह सरासर चालकों की लापरवाही से घटनाएं घटित हो रही है। इस पर प्रशासन को ध्यान देकर ,इस तरह के चालकों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान परिवार के लोगों ने मांग की है कि चालक का मेडिकल भी कराया जाए।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं