भिण्ड - घर मे युवक को लगा करंट, मौके पर ही हुई मौत
भिंड - ( हसरत अली ) - देहात थाना अंतर्गत ड्रायवर्सन रॉड से सटे हाजी नगर इलाके में दोपहर घर की लाइट संभालती वक्त एक 36 वर्षीय युवक को करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला संज्ञान में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय बाथम पुत्र बाबूराम बाथम निवासी हाजी नगर के पीछे बघेल नगर मंगलवार दोपहर खुद के निवास पर अपनी घर की विद्युत लाइन संभाल रहा था।
तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। ऐसा होते जब परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में खुद के वाहन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया। इस दुखद घटना से घर में मातम छा गया है।
बताया गया है कि मृतक की पत्नी कई साल पहले ही लंबी बीमारी से स्वर्ग सिधार गई थी। तब से वह दो बच्चों की परवरिश कर अपने माता पिता के साथ रहा था। आज अचानक करंट लगने से उसकी भी मौत हो गई। वह अपने पीछे दो बेटे छोड़ गया जिनकी परवरिश अब बूढ़े मां बाप के हाँथ है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं