बैतूल - महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, रसोई गैस सिलेंडर की निकाली अर्थी
बैतूल - (सचिन जैन ) - रसोई गैस सहित महंगाई की मार झेल रही महिलाओं ने बैतूल में अनोखा प्रदर्शन किया , इन महिलाओं ने गैस सिलेंडर की अर्थी निकाली और सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गई ।
महिलाओं का कहना है कि सरकार ने लाखों की संख्या में उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन हम महिलाओं को उपलब्ध कराए थे ।
लेकिन जिस तरह से रसोई गैस के दामो में बढोउत्तरी की गई है, उन कीमतों में हम गरीब महिलाओं के लिए सिलेंडर खरीदना ना मुमकिन सा हो गया है । महंगाई का सीधा असर हमारे बजट पर पड़ रहा है । सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि रसोई गैस के कीमतें जल्द से जल्द कम की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं