ओबेदुल्लागंज - सिरदर्द बने चोरों को ओबैदुल्लागंज पुलिस ने पकड़ा, माल किया बरामद
ओबैदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-ओबैदुल्लागंज में लगातार चोरी की बारदात कर रहे शातिर चोरों को ओबैदुल्लागंज पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।ओबैदुल्लागंज के व्यापारियों व पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए इन चोरों से पुलिस और व्यापारी दोनो ही खासे परेशान हो गए थे।
इन शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।बीती 29 जून को फरियादी नरेश सेठी पिता अशोक कुमार सेठी एवं फरियादी अमित साहू पिता रामगोपाल साहू निवासी औबेदुल्लागंज ने 28 जून की दरमियानी रात्रि उनकी किराना दुकान एवं फोटो कॉपी ऑनलाइन दुकान में रखा सामान को अज्ञात चोर चुरा ले गए थे जिसमें रखें पैसे भी चोरी हो गए थे।
वही 6 जुलाई को फरियादी विनोद कुमार बवेजा की मोबाइल दुकान में चोरों ने बड़ी बारदात की,उनकी मोबाइल दुकान से बिना ताला तोड़े मोबाइल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे,तीनो ही रिपोर्ट पर थाना ओबैदुल्लागंज में अपराध क्रमांक 206/21,207/21 व 218/21 धारा 457,380 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी ओबैदुल्लागंज आशीष सपरे के साथ उपनिरीक्षक रमेश रघुवंशी सउनि शिवकुमार शर्मा,सउनि आरिफ खान,आरक्षक आशीष रजक,बृजेश जाट,महिला आरक्षक रीना व दुर्गेश पाठक को लेकर चोरी के खुलासे व पतारसी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस ने लगन से अज्ञात चोरियों के आरोपियों की तलाश करने में जुट गई।
पुलिस ने चारों ओर अपने मुखबिर फैला दिए मुखबिर की सूचना पर संदेही दीपक मैना(22)पिता लक्ष्मी मैना निवासी वार्ड क्रमांक 2 महावीर कॉलोनी औबेदुल्लागंज,सुनील बावले(34)पिता हरिशंकर बावले निवासी इंदिरा नगर सुल्तानपुर,सोनू मांझी(19) पिता निहालसिंह उम्र निवासी अर्जुन नगर ओबैदुल्लागंज एवं एक बाल अपचारी से पूछताछ की गई। चारों से अपराध क्रमांक 218/21 में कुल 14 मोबाइल कीमत ₹40000 जप्त किए।वही अपराध क्रमांक 206/21,207/21 में भी पूछताछ की गई।
दीपक मैना,सुनील बाबले और एक अपचारी बालक द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया जिसने चोरी में ताला तोड़ने के लिए उपयोग किए गए औजार फनर, हथोड़ा तथा कुल नजदीक के ₹2100 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों प्रकरणों में ₹42000 कम मशरूका व घटना में उपयोग किए गए औजार जप्त किया गया।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं