Top News

नई दिल्ली - भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे - हार्दिक भुवनेश्वर कि गेंदबाजी पर रहेंगी निगाहें

 


नई दिल्ली -  भारत के युवा खिलाड़ी फिर से अपना दमदार प्रदर्शन करके श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में ही सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगे. भारत की तरफ से पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरकर टीम को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलायी. भारत टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए छोटे प्रारूप में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता है और युवा खिलाड़ी इस मामले में उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. उनके अच्छे प्रदर्शन से भारत की दमदार बल्लेबाजी का भी पता चलता है.

पडिक्कल में मिल सकती है जगह -

अपना पहला वनडे खेल रहे ईशान और सूर्यकुमार तो पहली गेंद से ही हावी हो गये थे. श्रीलंका की गेंदबाजी भी प्रभावशाली नहीं थी जिससे भारत ने 37वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी. भारत अपनी अंतिम एकादश में शायद ही बदलाव करेगा क्योंकि वह सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा. केवल मनीष पांडे का स्थान खतरे में लगता है जिन्होंने 40 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 26 रन बनाये. उनकी जगह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल ले सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं