बैतूल - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को 104 साल की उम्र में गॉड ऑफ ऑनर दे कर दी विदाई
बैतूल - ( सचिन जैन ) - जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी के 104 वर्ष की आयु में निधन के बाद आज उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहर के कोठी बाज़ार मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया ।
कॉलेज रोड पर उनके निज निवास से उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ मोक्षधाम लाया गया । शव यात्रा में तिरंगे रंग के कपड़े पहने बैंड समूह ने देशभक्ति गीतों की धुन बजाई ।
बैतूल के सभी आम और खास लोग बिरदी बाबा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए । स्वर्गीय बिरदी चंद गोठी जिले के अंतिम और सबसे वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे ।
वे ताउम्र गांधीवाद का पालन करते रहे और निजी जीवन मे उनकी संयमित जीवन शैली एक मिसाल बनी रही । कोठी बाज़ार मोक्षधाम में बिरदी बाबा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर बिदाई दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं