भिण्ड - लहरौली पशु चराने गया 16 वर्षीय किशोर तालाब में डूबा, मौके पर पहुंची पुलिस
भिण्ड - ( हसरत अली ) - लहरौली बीहड़ में पशु चराने गए तीन किशोरों में से रोहित पुत्र रामराज शाक्य पंचायत के द्वारा खुदबाए गए तालाब में शाम को लगभग 6 बजे तालाब के किनारे पर नहाने के लिए गया, तालाब 20 फीट गहरा होने के कारण जब वह दिखा नहीं तो उसके साथियों ने घर पर सूचना दी, जब ग्रामीणों को अपने स्तर पर ढूंढने से नहीं मिला ।
तब लोगों ने डायल 100 ऊमरी को सूचना दी,सूचना मिलते ही ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने तत्काल पुलिस वल भेजा,गहरा तालाव होने,एंव बरषात ओर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में आई बाधा,मौके पर डायल 100,108,एवं सब इस्पेंटक्टर वीएन मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया।
सब इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा ने बताया कि सुबह रेस्क्यू टीम के साथ रेस्क्यू शुरू कराया जाएगा, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं