Top News

बैतूल - देह व्यपार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, 3 महिलाओं समेत 1 युवक धराया


बैतूल - ( सचिन जैन ) -  कई दिनों से गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर इलाके में संचालित देह व्यापार के अड्डे पर कल शाम पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है । पुलिस की कार्यवाही में अड्डा संचालित करने वाली महिला के साथ देह व्यापार में शामिल 2 महिला और एक युवक को मौके से संदिग्ध अवस्था मे पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक बहुत दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया ।अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर पंहुंचे तो अड्डा में एक महिला के साथ संदिग्ध अवस्था मे सलमान नामक युवक को पकड़ा है साथ ही दो अन्य महिलाओं को भी अड्डे से गिरफ्तार किया गया है।

 देह व्यापार में पकड़ी गई महिला एक मंदसौर और दूसरी भोपाल की है। पुलिस ने कमला समेत दोनों महिला और सलमान के खिलाफ अनैतिक व्यापार की धाराओ में मामला दर्ज के न्यायालय भेज दिया है ।


कोई टिप्पणी नहीं