Top News

भिण्ड - कुँए में ज़हरीली गैस रिसने से 3 लोगों की मौत


भिण्ड - ( हसरत अली )  - बड़ी खबर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहाँ, कुआं में जहरीली गैस रिसाव से 3 लोगों की दर्द नाक मौत हो गई है । 


जानकारी के अनुसार कुएं में पंप मोटर पर पॉलिथीन चढ़ाने उतरे तीनो लोग, एक के बाद एक मौत के मुंह में समा गए ।


तीनों एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। खबर लगते ही प्रशासन हरकत में आया और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे । ऑक्सीजन का बंदोबस्त कर बचाव दल कुँए में उतरा ।


अटेर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है ।  पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, एसडीएम उदय सिंह सिकरवार दल के साथ घटनास्थल पर मौजूद है।


3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को कुँए से निकाल लिया गया है।

इस दुखद घटना से ग्राम परा में शोक का माहौल है, गमजदा परिवार का रो-रोकर है बुरा हाल है ।


मृतक के परिजनों को रेड क्रॉस से दी गई 10000 -10000 की सहायता राशि।

कोई टिप्पणी नहीं