Top News

भिण्ड - ट्रक ने बाइक को रौंदा मां की मौत, 4 बच्चे घायल


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  देहात थाना अंतर्गत 17वीं बटालियन के पास शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंद डाला।  बच्चों के साथ वाइक पर सवार 28 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल है। 

जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उनको इलाज दे रहे हैं। वहीं कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सारे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए वाहन पकड़ कर मामले को विवेचना में ले लिया है।


देहात थाना एएसआई वीरेंद्र बरैया ने बताया सेवा नगर,17वीं बटालियन निवासी नेहा पत्नी नफीस खां अपने भाई ओवैस उर्फ राजा के साथ अपने बच्चों को ले वाइक पर सवार होकर अपने मायके कृष्णा कॉलोनी जा रही थी।

 तभी सामने से लापवाही एवं अनियंत्रित गति से चलाते हुए ट्रक क्रमांक एमपी 09 HH 3976 के चालक ने ट्रक बाइक पर चढ़ा दिया।

 जिससे बाइक पर सवार नेहा पत्नी नफीस की मौके पर मोत हो गई व उसके साथ जासमीन 7 वर्ष, साहिल 5 वर्ष, खालिक 3 वर्ष, एवं बेटी परी 1 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए। 100 डायल की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भिजवा कर भर्ती कराया गया है। 



जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही मृतक नेहा खान के शव का पुलिस ने पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। और दुर्घटना कारक वाहन को पकड़ कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना सुबह 8:30 बजे की बताई जा रही है।


पहले से परेशान हाल बेटी की हो गई मौत

मृतक की मां हाशमी ने बताया 8 साल पहले मैंने बेटी की शादी हैसियत के हिसाव से की थी, ससुराल पक्ष के लोग एक तो पहले से ही उसको परेशान करते थे। विगत 3 महीने से वह ज्यादा बीमार थी। आज सुबह बीमारी को लेकर जब सूचना मिली तो उसका भाई राजा उसे लेने गया था। रास्ते में लौटते वक़्त पीछे से ट्रेक ने टक्कर मार दी है। वह अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है दो बेटी, दो बेटियां है। पति रफू का काम करता है। 


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं