Top News

होशंगाबाद - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम 7 अगस्त को

 



होशंगाबाद 05 अगस्त, 2021/ - ( शेख़ जावेद ) -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम शनिवार 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिले की सभी  442 उचित मूल्य दुकानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में असम के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रंजीत कुमार दास शामिल होंगे।
       जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल तंतुवाए द्वारा बताया गया कि 07 अगस्त 2021 को अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में की जाएगी।  जिले के जनप्रतिनिधि गण, प्रबुध्दजन, सामाजिक कार्यकर्ता आदि गणमान्य नागरिकों को मनोनीत कर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में मुख्य अतिथि बनाया गया है। जिनके द्वारा प्रत्येक दुकान पर 100-100 हितग्राहियों को थैले में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत  निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम तहत पूरे माह में जिले के 180024 परिवार के 735129 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभांवित किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं