रायसेन /मण्डीदीप - आइटीआई प्रवेश हेतु पोर्टल 8 अगस्त तक खुला
रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) मंडीदीप मे प्रवेश हेतु MPONLINE का पोर्टल 22-07-21 से 08-08-21 तक खुला है। संस्था में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। शासकीय आई टी आई मंडीदीप ग्राम मेंदुआ भोजपुर जिला रायसेन र्में संचालित है जिसमें व्यवसाय- इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, मेकेनिक,वेल्डर, कोपा, ट्रैक्टर मेकेनिक, फिटर एवं फिटर (डी एस टी) संचालित हैं। इक्छुक आवेदक 08-08-21 तक आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं।
फिटर डीएसटी अंर्तगत प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को 1 वर्ष का प्रशिक्षण आई टी आई मंडीदीप में एवं 1 वर्ष का प्रशिक्षण औद्योगिक प्रतिष्ठान सागर यार्न मंडीदीप के माध्यम से दिया जायेग। संस्था में प्रवेश के लिये दसवीं पास होना एवं एम पी आनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। 16 अगस्त 2021 को एमपी आनलाइन पोर्टल द्वारा जारी सूची अनुसार संस्थान में प्रवेश मिलेगा। अधिक जानकारी हेतु शासकीय आईटीआई मेंदुआ में संपर्क किया जा सकता है। संस्था के प्राचार्य के अनुसार प्रवेश लेने वाले आवेदकों के लिये कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं