भिण्ड - तेज वारिश में मकान ढहा, एक ही परिवार के सात लोग मलबे मे दबे
भिण्ड - ( हसरत अली ) :-कस्वा दबोह मे दिल दहला देने वाली घटना से पूरा नगर स्तम्भ है बार्ड क्रमाक 01 मे संतोष नायक का कच्चा मकान रात्रि तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिर पडा ।
जिससे गहरी नींद मे सो रहा पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया रात्रि घटना दो बजे की बताई जा रही है।
रात मे ही प्रसाशन को सूचना दी गयी, मौके पर बचाव दल तथा मौहल्लै वासियों के मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला गया तथा घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहार भेजा गया जहाँ उपचार के दौरान पीडिता की एक 16 बर्षीय पुत्री प्रगति को उपचार देने वाले डॉक्टरों ने मृत धोषित किया है ।
यहाँ बताना मुनासिफ होगा पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है प्रसाशन से कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति के लिए हितग्राही द्वारा कई आवेदन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किये गये है मगर हितग्राही को सुविधा शुल्क न दे पाने की स्थिति मे भष्ट्र अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हो पाया है ।
भिंड जिले मे विगत कई दिनों से हो रही बारिश के चलते पूर्व मे जिला जेल धराशायी होने से बीस कैदी घायल हो गये थे और अब यह घटना जिले की दूसरी बडी घटना के रूप मे देखी जा रही है ।
पीडित परिवार अस्पताल मे अपनी मृत पुत्री का पोस्ट मार्डम करा रहा है और शेष परिजन जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं