भिण्ड - आमने-सामने की भिड़ंत में तीन घायल, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया
भिण्ड - ( हसरत अली ) - वरासों थाना अंतर्गत मंगलवार दोपहर ग्राम बरासो के नजदीक दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी जिसमें एक महिला दो पुरुष घायल हो गए। यह लोग गृहगांव से दंदरौआ एवं बरासों जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रधान आरक्षक अनिल कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तोलाराम पुत्र मंसाराम बघेल (50 वर्ष) आशा देवी पत्नी तुलाराम(४८ वर्ष )निवासी अमायन सवार होकर भिंड से बरासों गांव जा रहे थे, तभी सामने से जितेंद्र बघेल पुत्र लोचन बघेल (३४ वर्ष )निवासी सोरा की बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइकों पर सवार 3 लोग घायल हो गए।
बताया गया है जितेंद्र बधेल अपने गृहगांव सोरा से दंदरौआ जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों 100 डायल की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां घायलों को उपचार दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं