भिण्ड - बाढ़ प्रभावित गांवों में पूर्व सांसद एवं स्थानीय विधायक ने भोजन के पैकेट वितरित किए
भिंड - ( हसरत अली ) - जिले में बाढ़ ने चारों तरफ तबाही मचादी, वही सिंध नदी के किनारे बसे लगभग 2 दर्जन से अधिक गांव में खाने-पीने से लेकर कपड़े मकान गृहस्ती का सामान कुछ बचा ही नहीं इसके बाद विधायक संजीव सिंह एवं उनके पिताजी पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह के द्वारा लगातार क्षेत्र में दोरा कर बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है।
इसी के तहत जखमोली, राजहंस का पुरा, खोंजरा सहित आधा दर्जन गांव में भोजन के पैकेट वितरण किए तो वही टेहनगुर में भोजन के पैकेट एवं सूखा राशन बांटा गया, जैसे ही करीब आधा दर्जन फोर व्हीलर और लोडर गाड़ियों में राहत सामग्री लेकर पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों को काफी खुशी जाहिर हुई।
पूर्व सांसद ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उच्च अधिकारियों व विधायक संजीव सिंह से बात कर पीड़ितों के लिए ऊंचे स्थानों पर जगह और आवास दिलाने की बात भी कही ।
कोई टिप्पणी नहीं