भिण्ड - दो मंत्री, एक प्रभारी के बाद भी भिंड जिला उपेक्षित - दीपू दुबे
भिण्ड - ( हसरत अली ) - ज़िले में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ से जिले में एक सैंकड़ा गांव प्रभावित होकर बरबाद हुए है। वही परंतु भिंड जिले से दो मंत्री क्रमशः अरविंद भदौरिया व ओपीएस भदौरिया व एक प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत होने के बावजूद अभी तक किसी मंत्री के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की कोई सुध नही ली गई है। यह आरोप युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला संयोजक दीपू दुबे ने लगाया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भिंड जिले से तीन तीन मंत्री होने के बावजूद भिंड जिला विकास से कोसो दूर है। अगर वर्तमान हालातो की बात करे तो जिले की कोई बड़ी परियोजना नही आयी, और जो आयी भी बो पचड़ा हो गयी।
शहर की प्रमुख सड़के खुदी पड़ी हुई है, सीवर का कार्य अधूरा है स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है किसी भी सरकारी योजना का लाभ भिंड जिले को नही मिला है।
ऐसे में आई बाढ़ से लोगो का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार द्वारा राहत राशि तो छोड़िए मंत्री एक दिन तो प्रभारी मंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तक नही किया गया है।
यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व तथकथित महाराज द्वारा ग्वालियर, दतिया शिवपुरी ,श्योपुर, गुना, अशोक नगर जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया गया पर भिंड जिले की उपेक्षा की गई जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका जवाब भिंड जिले की जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को जरूर देगी।
भिण्ड से हसरत अली।
कोई टिप्पणी नहीं