भिण्ड - आलमपुर जलआवर्धन योजना बनी राहगीरों के लिए मुसीबत
भिण्ड - ( हसरत अली ) - आलमपुर में अब से तीन वर्ष पहले शुरू हुए, जल आवर्धन योजना आलमपुर निवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है पिछले 3 साल से स्थानीय लोग इस डंस को झेल रहे कार्य। जब कि ये काम 2021 मे पूरा होकर खत्म होना था। लेकिन काम में घोर लापरवाही के चलते स्लो गति से किया जा रहा है। जिस कारण वहां से गुजरने वाले श्रद्धालु नाली में गिरकर घायल हो रहे हैं। परेशान लोग कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं।
यहाँ बता दें 16 करोड़ लागत से किया जा रहा कार्य 29 किलोमीटर तक पेयजल पाइप के रूप में डाली जानी है। 15 वार्डो में लाईन मात्र 20 से 25 किमी हो पायी है। वही वार्ड नं 8 में पिछले 15 दिन से खोद कर छोड़ी लाइन से वार्डवासी बेहद परेशान है।
नप से लोगो ने की शिकायत तब मंगलवार देर शाम नप के उपयंत्री अभिनव तिवारी और लेखापाल शिवशंकर जाटव ने मौके पर जाकर मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के इंजिनियर सौरभ सिंह की जमकर की खिंचाई। उपयंत्री ने कहा अगर जल्द काम नही खत्म किया गया तो कार्यवाही होगी।
इस दौरान लाइन डालने में कई खामियां मिली, जैसे लाइन के लिए तीन फीट खुदाई,लेकिन नहीं। दो फिट ही खुदाई की जा रही है । वार्ड नं 8 में तो एक फिट पर ही बगैर पानी साफ किये पाईप लाइन डाली जा रही है। पानी भरा होने से लाइन बैठ नही रही है। इस पर नप लेखपाल शिवशंकर जाटव ने कहा बिना नप की परमिशन के कोई लाइन नही डाली जाएगी। जलआवर्धन कार्य से नगर नागरिक दो साल परेशान है नगर की कई गलियों में पाईप लाइन डालने के एक साल बीत जाने के बाद रिपेरिंग नही की गयी। वहीँ कार्य तेज़ गति से नहीं किया जा रहा है। खुदाई कर छोड़ दिया जाती है। ये बड़ी लापरवाही है।
यहाँ बताना मुनासिब होगा दतिया जिले के रतनगढ़ माता मंदिर रोड़ ग्राम बसई के पास सिंध के तट पर फिल्टर प्लांट तैयार किया जा रहा है। प्लांट से पाइप द्वारा लिफ्ट कर आलमपुर दबोह को इस लाइन से पानी सप्लाई की जाएगी ।आलमपुर एक ओवरहेड टैंक 2020 में वार्ड नं 8 में बनकर तैयार हो चुका है लेकिन पानी अब तक नही आया। ओवरहेड टैंक को पानी की सप्लाई कब मिलेगी किसी के पास जबाब नही। इन हालातों से 2023 तक पानी सप्लाई की उम्मीद की जा सकती है? आलमपुर दबोह दोनों जगह कार्य लागत 25 करोड़ है।
इनका कहना,,,
सुवह शाम मंदिर सैकड़ों महिलाएं मंदिर जाती है लेकिन 15 दिन से रास्ते मे खुदी पड़ी लाइन से बड़ी परेशानी हो रही गिरकर घायल होने का डर लग रहता है ।
नीलम चंदेल
इनका कहना,
नगर के प्रमुख मंदिर जाने वाले रास्ते में इतनी लम्बी नाली क्यो खोदी छोड़ी गयी। सावन का महीना है लोग मंदिर जाते है नप ने क्यो ध्यान नही दिया ।
साधना दिबोलिया
इनका कहना,
मैने निरीक्षण किया है कंपनी को सख्त हिदायत दी है कि जल्द मंदिर का रास्ता कम्प्लीट करे नही तो कार्यवाही की जाएगी ।
अभिनव तिवारी उपयंत्री नप आलमपुर
इनका कहना,
लगातार बरसात होने से काम नही हो पा रहा है और नप की लाइने नगर के रास्ते के बीचों बीच डली है उस के ऊपर अम्हे भी लाइन डालनी है उस के चक्कर मे हम पूरी तीन फीट खुदाई नही कर पा रहे है ।
सौरभ कुमार सिंह इंजीनियर अर्बन डेवलपमेंट कंपनी
कोई टिप्पणी नहीं