भिण्ड - भिंड में कलेक्टर ने पुलिस परेड ग्राउड पर किया ध्वजारोहण
भिण्ड - ( हसरत अली ) - 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिंड कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने मुख्य समारोह में प्रातः8.58 पर मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रातः9.05 बजे परेड का निरीक्षण किया।
इसके बाद प्रातः9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया। तदुपरांत मार्च पास्ट,ओर अंत में अतिथि द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूस्कार वितरण किया गाया।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस बार कोई रंगारंग कार्यक्रम नहीं हुए, कार्यक्रम में भिंड कलेक्टर सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी कमलेश कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे ।
इस बार भिंड स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विधायक, सांसद, एवं मंत्री कोई भी मौजूद नहीं रहे। वहीँ शहर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार भी मौजूद रहे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं